Sunday, October 13, 2024
StoriesKsagi is becoming a brand in India, this famous Bollywood actor expressed...

Ksagi is becoming a brand in India, this famous Bollywood actor expressed confidence

The demand for electric vehicles is increasing very fast in India, from time to time many companies are trying to win the trust of the public by taking their vehicles in the market, but in the meantime Ksagi Electric, which is an e-rickshaw and e-scooty manufacturer , Per Bollywood’s famous actor expressed his faith. Ksagi Electric was promoted by Bollywood’s famous actor Mushtaq Khan and said that there are many electric vehicles in the market whose one leg is fake but don’t worry because Ksagi Electric will provide premium quality electric vehicles. When talking to Surya Pratap Singh Somvanshi, MD Ksagi Electric on this subject, he said that his company has got certified in its vehicle from Asia’s largest test track and all the vehicles are being made on certified and proper standards. The MDs of Ksagi Electric said that their priority is to provide customer satisfaction and service support in the market. The Indian government is continuously promoting energy products, that is why Ksagi Electric claims that it will soon enter heavy industries and provide affordable electric Bike and cars to India.

Ksagi(कसागी)भारत में एक ब्रांड बन रहा है, इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ने जताया भरोसा

भारत में बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है समय-समय पर कई कंपनियां मार्केट में अपने वाहनों को लेकर के जनता के प्रति विश्वास जीतने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसी बीच कसागी इलेक्ट्रिक जोकि ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता है के प्रति बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने अपना विश्वास जाहिर किया। कसागी इलेक्ट्रिक का प्रचार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुश्ताक़ खान ने किया और कहा कि मार्केट में बहुत से इलेक्ट्रिक वाहन है जिनकी एक टांग नकली है लेकिन आप परेशान न हो क्योंकि कसागी इलेक्ट्रिक देगा प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक वाहन। इस विषय पर जब कसागी इलेक्ट्रिक के MD सूर्य प्रताप सिंह सोमवंशी से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने अपने वाहन को एशिया के सबसे बड़े टेस्ट ट्रैक से प्रमाणित कराया है और सभी गाड़ियां प्रमाणित और उचित मानकों पर बनाई जा रही है। कसागी इलेक्ट्रिक के MD ने बताया कि ग्राहक की संतुष्टि और मार्केट में सर्विस सपोर्ट देना उनकी प्राथमिकता है। भारत सरकार लगातार ऊर्जा उत्पाद को बढ़ावा दे रही है इसीलिए कसागी इलेक्ट्रिक का दावा है कि वह बहुत जल्द हैवी इंडस्ट्रीज में भी प्रवेश करेंगे और भारत को सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक और कार उपलब्ध कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article